Posts

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नया अवतार। अपने पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तरह दाढ़ी बढ़ाई

Image
 पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नया अवतार। अपने पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तरह दाढ़ी बढ़ाई  पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट में उनके चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए उनकी मांग को स्वीकार करते हुए एक विशेष पुलिस कस्टडी के आधार पर उन्हें बाहर निकालने की इजाजत दी। तो  उन्हें एक नई लूक में देखा गया लोग यह देखकर कि वह अपने पिता जिस गुरु शिबू सोरेन  के रूप में दिखे। उन्होंने अपने दाढ़ी को बड़े किए हुए थे   शिबू सोरेन  के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। बताते चले हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्री और ज़मीन घोटाले के मामले में उन्हें जेल में रखा हुआ। चचा राजाराम सोरेन की दशकर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के बरलांगा थाना अंतर्गत नेमरा गांव में जाने की इजाजत मिली। वह उनके पैतृक गांव है। सबसे पहले उन्होंने अपने पिता  गुरु जी  से जाकर मुलाकात किया और उनके आशीर्वाद लिए।

पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि जयराम महतो ने गलती कर दिया और संवैधानिक तरिक को नहीं अपनाया उन्हें नामांकन के बाद पुलिस के सामने अपना समर्पण करना चाहिए लेकिन वह भाग के गलती कर दिए

Image
 जमशेदपुर के पूर्व सांसद श्री शैलेंद्र महतो ने कहा है कि जयराम महतो ने बहुत बड़ी गलती कर दी अगर वह नामांकन के बाद जो जनसभा की है उसके बाद अगर जयराम महतो पुलिस के सामने समर्पण कर देते तो झारखंड के गांव-गांव और कस्बे कस्बे से एकही आवाज सुनाई देता की जेल का ताला टूटेगा और और जयराम महतो छूटेगा । लेकिन उन्होंने वहां से पुलिस को चकमा देकर बहुत बड़ी गलती कर दी। पूर्व सांसद श्री शैलेंद्र महतो ने अपने अपने फेसबुक पोस्ट में कुछ इस तरह लिखे हैं  जयराम महतो कहीं भी हो, तुम कानून के हवाले करो और लोकतांत्रिक ढंग से सामना करो--- ----------------------------------------------------------------- जयराम महतो ने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण अवसर खो दिया। 1 मई को  गिरिडीह लोकसभा रिटर्निंग ऑफिसर के यहां नामांकन और जनसभा संबोधन के बाद यदि जयराम पुलिस को  गिरफ्तारी दे देता और जेल चला जाता तो आज झारखंड के गांव- गांव में एक ही नारा गूंजता "जेल का ताला टूटेगा- जयराम महतो छूटेगा"। लेकिन वह हो नहीं पाया। इतिहास बनते- बनते रह गया।सही में  झारखंड का इतिहास  जयराम का बाट जोहते रह गया।  जयराम महतो को मेरी एक

जयराम महतो को पुलिस ने क्या गिरफ्तार फिर कुछ देर बाद छिड़ दिया गया

Image
 विधानसभा घेराव के मामले में रांची पुलिस ने जयराम महतो को किया गिरफ्तार बोकारो:-आज जयराम महतो को रांची पुलिस ने बोकारो में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें विधानसभा घेराव के मामले में गिरफ्तार किया गया है     जयराम महतो आज बोकारो में के डीसी कार्यालय में गिरिडीह लोकसभा के एक  निर्दलीय प्रत्याशी के लिए अपना पर्चा भरा उनके इस नामांकन कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से उनके समर्थक और पार्टी के नेता और आए हुए थे एक उन्हें जनसभा को भी संबोधित करना था लेकिन रैली से थोड़ी सी पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिलाई के पूर्व विधायक अमित महतो उन्होंने कहा कि यह अलग झारखंड की लड़ाई है और जयराम महतो भारी बहुमत से जीतेंगे और झारखंड के नवनिर्माण में वह अपना योगदान देंगे

मटन के लिए बारात में लड़ाई, वेटर की मौत मामला गर्म

Image
गोला रामगढ़ में मटन के लिए लड़ाई वेटर की मौत  रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के हुप्पु में शादी समारोह के दौरान मटन के लिए मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का कारण जानकार सब हैरान हैं कि आखिर मटन के लिए किसी का मर्डर कैसे हो सकता है. दरअसल, रामगढ़ के कोईरी टोली से गोला के हुप्पु गांव बारात आई थी. जब बारातियों ने खाना शुरू किया तो मटन की डिमांड ज्यादा होने लगी, बाराती पक्ष के लोग परोसे गए मटन से ज्यादा मटन की डिमांड करने लगे. इसके बाद जो वेटर मटन परोस रहा था उससे बारातियों की बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और कुर्सी टेबल फेंकने और तोड़ने तक पहुंच गया.  इसके बाद पूरा विवाह स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. हर तरफ भागा-भागी और अफरातफरी की स्थिति बन गई. बारातियों से अपनी जान बचाने के लिए वेटर भागने लगा और कुएं में जा गिरा. शादी समारोह से गायब हुए वेटर की पूरी रात खोजबीन होती रही. बुधवार को कुएं के पास उसका चप्पल मिला. जब कुएं के अंदर देखा गया था वेटर का शव तैर रहा था. फिर मौके पर आई पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला. मृतक के परिजन बारात पक्ष पर हत्या का आरो

इकलाख अंसारी कोन जिन्हे लोग जानते तक नहीं।? JLKM ने इकलाख अंसारी को धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया है,

Image
 JBKSS/JLKM के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रिज़वान उर्फ़ अकील अख्तर ने पहले चिट्ठी लिखकर JLKM पार्टी और जयराम महतो को बताया था कि वो धनबाद लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे और गिरिडीह में जयराम की मदद करेंगे। फ़िर JLKM पार्टी ने इकलाख अंसारी को धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी बनाया,  इकलाख अंसारी कोन जिन्हे लोग जानते तक नहीं।? JLKM ने इकलाख अंसारी को धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया है, इकलाख एक निजी स्कूल चलाते है और उन्होंने M.A. एवं B.Ed तक की शिक्षा हासिल की है, अंसारी शुरू से ही भाषा एवं खतियान आंदोलन से जुड़े रहे और JBKSS के सक्रिय सदस्य तौर पर काम करते रहे है। अंसारी धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के परासी ग्राम के निवासी है।  इसी गांव में इनका स्कूल भी है। इकलाख अंसारी मध्यम वर्ग और अंसारी – पसमांदा OBC वर्ग से ताल्लुक रखते है। राज्य में कुल मुसलमानों की 90 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अंसारी –  समुदाय मुस्लिम की है जो सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर है और राजनीतिक दलों ने अंसारी – अंसारी मुस्लिम बिरादरी को हाशिए पर धकेल दिया है। जयराम कुमार महतो ने जब इकलाख अंसारी को उम्मीदवार बनाया तो उन्ह

जाने क्या हैं महुवा का औषधिय गुण , एक नहीं बहुत सारे गुण हैं इस महुआ का जिसे आप अभी तक नहीं जानते

Image
जाने क्या हैं महुवा का  औषधिय गुण , एक नहीं बहुत सारे गुण हैं इस महुआ का महुआ : एक कल्पवृक्ष जो इंसान समेत पृथ्वी के अन्य प्राणियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं 😊 ■■■■■■■■■■■■■■■■■■ महुआ के फूल , सुंदर, और मीठी सुंगंध वाले , जब पुष्पित होते हैं तो वातावरण में नशीली खुशबू छा जाती है। छोटानागपुर पठार में प्रचुर मात्रा में मिलता है  मधुक अर्थात महुआ, आम आदमी का पुष्प और फल दोनों हैं। आम आदमी का फल होने के कारण यह जंगली हो गया, और जंगल के प्राणियों का भरपूर पोषण किया। आज के शहरी लोग इसे आदिवासियों का अन्न कहते हैं। सच तो यह है कि गांव में बसने वालों उन लोगों के जिनके यहां महुआ के पेड़ है, बैसाख और जेठ के महीने में इसके फूल नाश्ता और भोजन हैं।  पांचवे दशक में महुआ ग्रामीण जन-जीवन का आधार होता था। प्रत्येक घर में शाम को महुआ के सूखे-फूल को धो-साफ कर चूल्हों में कंडा-उपरी की मंद आंच में पकाने के लिए रख देते थे। रातभर वह पकता,पक कर छुहारे की तरह हो जाता। ठंडा हो जाने पर उसे दही, दूध के साथ खाने का आनन्द अनिर्वचनीय होता। कुछ लोग आधा पकने पर कच्चे आम को छीलकर उसी में पकने के लिए डाल देते।

देश के एक बड़े न्यूज़ चैनल का दावा जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा जीत रहे हैं : रिपोर्ट ओपिनियन पोल

Image
  देश के एक बड़े न्यूज़ चैनल का दावा की जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा जीत रहे हैं : ओपिनियन  BOL JHARKHAND BOL:-देश के एक बड़े न्यूज़ चैनल ने एक ओपिनियन पोल जारी किया है जिससे पूरा झारखंड मैं चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने संपूर्ण भारत में लोकसभा चुनाव से संबंधित अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र मैं जाकर मतदाता से राय लिए और एक ओपिनियन पोल पब्लिश किया हैं। उन्होंने देश के संपूर्ण 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया और अलग-अलग मतदाताओं के राय को सैंपल मानकर रिपोर्ट निकले हैं जिसमें दिखाई दे रहा है भाजपा को 300 प्लस सीट मिल रही है और वह तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है TV9 भारतवर्ष ने एक ओपिनियन पोल जारी किया है जो पूरे भारत के सभी राज्यों और और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी लोकसभा सीटों के लिए रिपोर्ट दिए है। झारखंड में भाजपा को 12 सीट, 1 JMM को और 1 सीट निर्दलीय के खाते में   रिपोर्ट की माने तो झारखंड में भाजपा को 12 सीट , 1 सीट JMM और 1 सीट निर्दलीय को जीत मिलेगी। उस न्यूज़ चैनल ने दावा किया है कि झामुमो के खाते में आने वाली सीट राजमहल लोकसभा सीट है जहां से झारखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा, वही